बलरामपुर:- सरगुज़ा पुलिस महानिरीक्षक दीपक झॉ व पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम चुनचुना, ग्राम चरहू, ग्राम भीतर चरह, ग्राम भूताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग के ग्रामीणों से अवैध रूप से घर में छिपा कर रखी गई। पुलिस ने 37 नग देशी भरमार बंदूक ज़ब्त किया।
बलरामपुर जिले के थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम चुनचुना, ग्राम चरहू, ग्राम भूताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग एवं अन्य जो पूर्व में नक्सल प्रभावित ग्राम थे, जो अब नक्सल मुक्त हो चुके हैं। इन ग्रामों में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है तथा शासन की मुख्य धारा जोड़ा जा रहा है।
जिसके परिणाम फलस्वरूप इन ग्रामों के ग्रामीण पुलिस एवं प्रशासन से जुड़कर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहें हैं तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधिओं की सूचना मिलने पर जानकारी पुलिस के साथ साझा करते हैं।
इसी कड़ी में 22 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चुनचुना, पुन्दाग एवं भूताही के ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में अवैध रूप से देशी भरमार बंदूक कई वर्षों से अपने कब्जे में छिपाकर रखे हैं।सूचना उपरांत थाना प्रभारी सामरीपाठ विजय प्रताप सिंह ने अपने उच्चधिकारी पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी को दी।
पुलिस ने उच्चधिकारियों के निर्देश पर कैम्प कर पुन्दाग पहुंचकर, पुन्दाग में कैम्प लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा था, उसी दौरान स्वयं के मुखबिरों के माध्यम से जानकारी मिली कि ग्राम चुनचुना के पीपरढाबा, चरहू, भीतर चरहू, खास चुनचुना एवं ग्राम पुन्दाग के भूताही, कोटवारी पारा, खास पुन्दाग के ग्रामीण काफी संख्या में देशी भरमार बंदूक रखने की पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर 37 नग देशी भरमार बंदूक ज़ब्त किया।