कोंटा:- कोंटा पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो बिना नंबर की स्कूटी से गांजा ले जा रहे थे। आरोपी ओडिशा के कालीमेला से गांजा लाकर तेलंगाना पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाकों से होकर इस तरह की तस्करी लंबे समय से चल रही है। ऐसे मामलों पर सख्ती के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से गांजा कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।