जांजगीर चांपा:- छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में CMHO की खुली छूट पर ‘बिना डिग्री’ का अस्पताल संचालित हो रहा है। आपको बता दें जिले के बीचोंबीच झोलाछाप डॉक्टर का हॉस्पिटल संचालित हो रही है। जिसे स्वास्थ्य विभाग ने पहले सील कर दिया था लेकिन अब खुलेआम संचालित की जा रही है, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
क्या चांपा की जनता की ज़िंदगी अब बिना डिग्री वालों के हवाले कर दी गई है
गौरवपथ चाम्पा में ‘पटेल हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर’ नामक निजी क्लिनिक बिना किसी वैध दस्तावेज़ के खुलेआम संचालित हो रहा है। न संचालक के पास मेडिकल की डिग्री है और न ही अस्पताल का कोई पंजीयन।
चौंकाने वाली बात ये है कि कुछ महीने पहले इसी अस्पताल पर सीलिंग की गई थी, लेकिन अब यह दोबारा खुला हुआ है और इस बार भी पूरी तरह गैरकानूनी ढंग से।
सबसे बड़ा सवाल, आखिर कौन दे रहा है संरक्षण
CMHO कार्यालय से जुड़ी एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है। जिसमे CMHO कहते दिख रहे हैं – “हमें झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने से डर लगता है… क्या पता कोई फिर पार्षद या विधायक बन जाए!”
क्या अब डर के कारण झोलाछापों को खुलेआम इंसानों की जान से खेलने की छूट दे दी जाएगी? क्या CMHO जैसे जिम्मेदार अफसरों की जिम्मेदारी सिर्फ इसी तरह की बयानबाजी तक सीमित रह गई है?