जांजगीर-चांपा:- जिले से एक मार्मिक खबर सामने आई है, नट समाज, जो कभी अपनी कला और खेलकूद से चौक-चौराहों पर लोगों को हंसाने का काम करता था, आज गमगीन है। दरअसल, लघु उद्योग के तहत सुअर पालन करने वाले एक नट परिवार के सुअरों को किसी अज्ञात शख्स ने जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
कभी अपनी कलाओं से चौक-चौराहों पर लोगों को हंसी और खुशी देने वाले नट समाज का ये परिवार आज दुख और मातम में डूबा है।सरकारी योजनाओं के सहारे आजीविका चलाने की कोशिश कर रहा यह गरीब परिवार अब एक बड़ी विपत्ति का शिकार हो गया है। जहर से सुअरों की मौत ने न सिर्फ उनके जीवन-यापन पर संकट खड़ा कर दिया है, बल्कि परिवार को मानसिक तौर पर भी झकझोर दिया है। अब देखना होगा कि जांच के बाद पुलिस किस तरह इस हैवानियत भरे कृत्य का खुलासा कर पाती है।
बता दे कि जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के बारगांव में घटी ये घटना है जहां एक गरीब नट परिवार, जो सरकार की योजना के तहत लघु उद्योग से सुअर पालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। जिसे किसी अज्ञात शख्स ने तीन सुअरों को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं सुअरों के छोटे बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज जारी है। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने जांच कर पुष्टि की कि मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।इस घटना के बाद से परिवार के आंखों में आंसू और घर में मातम पसरा हुआ है। मामले की जांच में पामगढ़ पुलिस जुट गई है।