रायपुर:- शनिवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर फिर एक बार 24 से 48 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर सहित सभी जिलों में 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज, येलो और रेड अलर्ट जारी किया था. जिसकी वजह से 25 जुलाई को कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई है. राजधानी रायपुर में शुक्रवार की देर रात लगातार झमाझम बारिश की वजह से शहर से अधिकांश इलाकों में जल भराव होने के साथ ही निचली बस्तियों में पानी जमा हो गया. बारिश के चलते जल भराव के कारण कुशालपुर इलाके में आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर कुछ घंटों के लिए चक्का जाम भी किया.
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी: मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को दुर्ग संभाग के एक या दो जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही भारी वर्षा होने के आसार हैं. बस्तर संभाग के एक-दो जिलों में, बिलासपुर संभाग के एक दो जिलों में, रायपुर में शनिवार को एक दो स्थानों बारिश होगी, लेकिन मानसून की गति शुक्रवार की तुलना में थोड़ी कम रहेगी.
24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंगेली, कोरबा और कांकेर जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों में होगी हल्की और भारी बारिश
मंगेली
कोरबा
कांकेर
24 घंटे के लिए येलो अलर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव और नारायणपुर के एक दो स्थानों पर माध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
जशपुर
बिलासपुर
गरियाबंद
धमतरी
बालोद
कबीरधाम
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
कोंडागांव
नारायणपुर
48 घंटे के लिए येलो अलर्ट: गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा जिले की एक दो स्थानों पर माध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
यहां होगी मध्यम से भारी बारिश
गौरेला पेंड्रा मरवाही
बिलासपुर
मुंगेली
कोरबा
अलर्ट के दौरान आपको क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए
नदी को पार करने की कोशिश नहीं करें.
नालियों में ओवर फ्लो के दौरान सावधान रहें.
जरुरत होने पर भारी बारिश में बाहर निकलें.
बिजली कड़कने पर पेड़ के नीचे नहीं रुकें.
कम रोशनी में गाड़ी नहीं चलाएं.