भिलाई:- राजस्थान के जयपुर के एक होटल में एक भव्य विवाह समारोह में ईडी ने छापा मारा. बताया जा रहा है कि यह शादी सौरभ आहूजा नाम के कारोबारी की थी. शादी समारोह के बाद सौरभ का परिवार भिलाई स्थित वैशाली नगर लौट आया, जिसके बाद ईडी ने शुक्रवार को परिवार को समन भेजा. इस कार्रवाई के तहत सौरभ आहूजा के बड़े भाई को पूछताछ के लिए रायपुर स्थित ईडी दफ्तर बुलाया गया है.
ईडी को सौरभ आहूजा को लेकर शक: ईडी को शक है कि शादी के बहाने सौरभ ने कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात और नेटवर्किंग की योजना बनाई थी. फिलहाल एजेंसी सौरभ आहूजा की तलाश में जुटी हुई है. यह जांच ऑनलाइन बेटिंग एप में घोटाले की परतें खोलने में अहम मानी जा रही है.
सौरभ आहूजा शादी के बीच से भागा: जिस वक्त ईडी ने जयपुर में सौरभ आहूजा के खिलाफ कार्रवाई की. उस वक्त सौरभ आहूजा की शादी हो रही थी. शादी के दौरान ईडी की छापेमार कार्रवाई से पूरे होटल में हड़कंप मच गया. सौरव आहूजा दुल्हन को मंडप पर छोड़कर शादी के बीच से भाग गया. अब ईडी ने सौरभ आहूजा के भाई को तलब किया है.
सौरभ आहूजा के बड़े भाई ईडी दफ्तर रवाना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के जयपुर स्थित फेयरमाउंट होटल में छापा मारा. यह छापा उस वक्त मारा गया जब सौरभ आहूजा अपनी शाही शादी रचा रहा था. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम की मौजूदगी की भनक लगते ही सौरभ आहूजा मंडप और दुल्हन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सौरभ आहूजा लंबे समय से एजेंसी की रडार पर था. अब सौरभ आहुजा के बड़े भाई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.