गौरेला पेंड्रा मरवाही:- गौरेला थाना क्षेत्र के दूरस्थ बैगा गांव आमाडोब में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
विवाद के बाद पति ने की पत्नी की हत्या: जानकारी के मुताबिक, भैयालाल बैगा का अपनी पत्नी रामकली बैगा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने पर गुस्से में आए भैयालाल ने टांगी उठाकर पत्नी के चेहरे, हाथ, सीने और गले पर वार कर दिया. कुल्हाड़ी से गंभीर चोटों के बाद रामकली बैगा मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
आरोपी पति पर हत्या के केस दर्ज: घटना के बारे में पता चलते ही मृतका की बहन मीरा बाई और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना गौरेला थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमॉर्टम करवाया. शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका की बहन ने आरोपी पति पर हत्या का केस दर्ज कराया.