कोरबा : जिले के दीपका थाना क्षेत्र के शांति नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक का नाम शौकत खान है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत था। मालगाड़ी की चपेट में आने से मृतक का हाथ और पैर दोनों कट गए थे। लोगों की सहायता से शौकत को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इसके बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। शौकत मालगाड़ी की चपेट में कैसे और किन परिस्थितियों में आया इस बात का पता नहीं चल सका है। मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई कर रही है।