रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 8 महीने बाकी है, इससे पहले कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए गए शराबबंदी के वादे को लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के लिए बनाई गई राजनीतिक कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में सात सदस्यीय दल 21 जनवरी को गुजरात के दौरे पर जाएगा। जबकि 26 जनवरी के बाद समिति बिहार का दौरा करेगी। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में शराब बंदी हो सकती है।
बता दें कि अगस्त 2022 में कमेटी की तीसरी बैठक में शराबबंदी वाले राज्यों का दौरा करने के लिए रणनीति तैयार की गई थी। समिति ने अपनी इस रणनीति को मूर्त रुप देने की तैयारी कर ली है। यह दल पूर्ण शराबबंदी वाले राज्यों का दाैरा करेगी। शराब बंदी के लिए हर पहलू का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। अध्ययन दल में कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, शिशुपाल सोरी, कुंवर सिंह निषाद, द्वारकाधीश यादव, दलेश्वर साहू और पुरुषोत्तम कंवर सहित आबकारी विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।
कमेटी के गुजरात दौरे को लेकर सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि,शराबबंदी वाले राज्यों का सामाजिक परिस्थितियों का अध्ययन करने के साथ ही शराबबंदी के बाद होने वाले रिएक्शन के बारे में भी जानकारी लेंगे। अध्ययन करने के बाद ही रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे।