बिलासपुर : जिले के तखतपुर क्षेत्र के ग्राम कठमुड़ा और टिकरी के आसपास एक टाइगर के घूमने की खबर ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गुरुवार सुबह कठमुड़ा निवासी एक युवक पर टाइगर ने हमला किया था, जिसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है, लेकिन अब तक टाइगर को रेस्क्यू का प्रयास सफल नहीं हो पाया है।
बता दें कि गुरुवार सुबह कठमुड़ा गांव के एक युवक पर टाइगर ने हमला किया, जिसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद ग्राम टिकरी के राम बगीचा के पास भी टाइगर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बताया कि टाइगर लगातार इलाके में घूम रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। टीम ने टाइगर को बचाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।
वनकर्मी ग्रामीणों को टाइगर से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं और इलाके में सतर्कता बरती जा रही है। टाइगर के लगातार दिखने और हमले की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं और वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे टाइगर के आसपास न जाएं और सुरक्षा के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।