दुर्ग : जिले के जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र स्थित शिवनाथ नदी में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि मृतक विकास यादव 25 वर्ष वैशाली नगर भिलाई की रहने वाली है। बताया जाता है कि विकास की दो माह पूर्व शादी हुई थी। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ जेवरा सिरसा की तरफ शिवनाथ नदी तट पर पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान व हाथ धोने के लिए नदी की तट पर चला गया।
विकास के दोस्तों नेे पुलिस को बताया कि हाथ धोते वक्त उसका पैर फिसला और वह नदी की धार में समा गया। दोस्तों ने मदद के लिए चीख पुकार मचाई, पर तब तक विकास बहकर काफी दूर निकल गया। सूचना पर जेवरा सिरसा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश तेज कर दी है।