रायगढ़ : शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के विश्वासगढ़ चर्च के पास शुक्रवार की दोपहर खंबे का विद्युत तार टूट कर गिरने की घटना में एक युवक की करंट से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है। बता दें कि शुक्रवार की दोपहर शहर के जूटमिल क्षेत्र में उस समय हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। जब खंबे का विद्युत तार अचानक टूट कर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम अनिरूद्ध गुप्ता बताया जा रहा है, जो कि गंजा चौक में स्थित गुरू मेडिकोज में काम करता था और जूटमिल क्षेत्र में किसी दुकानदार को दवाई देने जा रहा था इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।