बिलासपुर : जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान रेलवे फाटक के पास एक रेलवे कर्मचारी की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक राजेश कुमार उरांव रेलवे जोनल ऑफिस में पदस्थ था। शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे उसकी सिर कटी लाश मिली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्या या आत्महत्या सभी एंगल से जांच कर रही है।