नारायणपुर : नारायणपुर जिले में बढ़ती नक्सलियों गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह धनोरा थाना से गस्त सर्च अभियान के लिए निकले। इधर नक्सलियों ने जवानों को उड़ाने के लिए आईईडी बिछा रखी थी। इससे पहले कि जवान इसकी चपेट में आते जवानों के आगे चल रहे एक स्थानीय कुत्ते ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। कुत्ता पहले तो उस आईईडी के ऊपर जाकर बैठ गया और उसके उठते ही वहां ब्लास्ट हो गया। इस घटना में आइटीबीपी 29 बटालियन के एक जवान घायल भी हो गए। उनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। बता दें कि छोटेडोंगर के भाजपा नेता सागर साहू की हत्या के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.