जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए जगदलपुर के स्कूलों में टाइमिंग में बदलाव किया गया है। ये बदलाव 31 जनवरी तक के लिए किया गा है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों में अब कक्षाएं सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक लगंेगी। वहीं दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाओं में दूसरी पाली 12.45 से 4.15 तक होगा। एक पाली में सोमवार से शनिवार तक कक्षाएं 10.30 से 3.30 बजे तक लगेंगी।
