दुर्ग : जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के प्रियदर्शनी परिसर अंडर ब्रिज के पास ट्रेन से टकराकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है। वार्ड क्रमांक-5 कोसा नगर के पार्षद संदीप निरंकारी ने बताया कि मृतका कालिंद्री बाई यादव 85 वर्ष शासकीय प्राथमिक शाला कोसा नगर यादव मोहल्ला में रहती थी।
वह कांग्रेस जोन अध्यक्ष किशन यादव की माता है। बताया जाता है कि वह कल शाम 4 बजे से घर से लापता थी। लगातार खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर सुपेला थाने में इसकी गुमशुदा का मामला दर्ज कराया गया था। सुपेला पुलिस ने बताया कि प्रियदर्शनी परिसर अंडर ब्रिज के पास रेलवे विद्युत पोल क्रमांक 860/8 के पास वृद्ध महिला की बॉडी पड़ी हुई थी।
इस पर से परिजनों एवं पार्षद संदीप निरंकारी के द्वारा स्थल पर पहुंचकर मृत महिला की शिनाख्त कालिंद्री बाई यादव के रूप में की गई। सुपेला पुलिस ने बताया कि कल रात के समय ट्रेन से टकराने के बाद वृद्ध महिला की मौत होने की संभावना है। परिजनों के बताए अनुसार कालिंद्री भाई को वृद्धावस्था के कारण मेमोरी लॉस एवं रात्रि में कम दिखाई देता था। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।