दंतेवाड़ा : जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में थाना बारसूर और मालेवाही के जवान सर्चिंग पर निकली थी। वहीं पुलिस जवानों को देखकर माओवादी वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान फोर्स ने माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। माओवादियों के छुपाए गए पैराबम और अन्य सामग्री को जब्त किया है। बता दें कि, दंतेवाड़ा डीआरजी की गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कोहकाबेडा, कुवे के जंगल पहाडी में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए पैराबम, कैलक्यूलेटर, जीवनोपयोगी दवाइयां, दैनिक उपयोगी सामाग्री और नक्सल पत्रिका सहित नक्सल साहित्य बरामद किया गया। टीम के द्वारा इलाके में सघनता से सर्च करते हुए आगे बढ़ने पर ग्राम मंगनार गट्टापारा और कोसलनार गोडियापारा (गोमटेम) में माओवादी शहीद सप्ताह के दौरान कामरेड दर्शन, कामरेड जागेश, कामरेड लाली, कामरेड दीपक की स्मृति में नवनिर्मित 3 नक्सल स्मारक मिला। जिसे डीआरजी टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। दंतेवाडा पुलिस की सजगता, सतर्कता और लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाने से नक्सली बैकफुट पर हैं। डीआरजी टीम की इस सफलता से माओवादियों की रणनीति को करारा झटका लगा है।

