बालोद : बालोद जिले के माहुद बी गांव में सैकड़ों एकड़ खेत में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में लगभग 300 एकड़ में फैले खेतों में रखा पैरा (फसल अवशेष) धूं-धूं कर जलने लगा। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि, आग का दायरा इतना बड़ा है कि इसे नियंत्रित करने में समय लग रहा है। अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह आग किसी की लापरवाही या जानबूझकर लगाई गई हो सकती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से खेतों में रखी फसल अवशेष और आसपास के पेड़-पौधे भी जलकर खाक हो गए हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
