रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी क्षेत्रों में बुनियादी विकास कार्यों को गति देने के लिए 103 करोड़ रुपए की निधि जारी की है। यह राशि महापौर निधि, अध्यक्ष निधि और पार्षद निधि के रूप में सभी तीन श्रेणियों के नगरीय निकायों को सौंपी गई है। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की स्वीकृति के बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी निकायों को निर्देश दिया है कि इस राशि का उपयोग ईमानदारी और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि शहरी आबादी को योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।
फंड करते हुए अरुण साव ने साफ तौर पर कहा कि यह फंड केवल फॉर्मलिटी नहीं है, बल्कि इसका सही उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने निकाय प्रमुखों और पार्षदों को निर्देश दिया है कि राशि का उपयोग स्थानीय जरूरतों के अनुसार किया जाए, जैसे कि सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पानी की व्यवस्था, ड्रेनेज सुधार और अन्य मूलभूत सुविधाओं (Basic Amenities) के विकास में खर्च की जाएगी।
पार्षद निधि का वितरण
1.नगर निगम 21.96 करोड़ रुपए।
2.नगर पालिकाएं 23.37 करोड़ रुपए।
3.नगर पंचायतें 27 करोड़ रुपए।
यह रकम 50 प्रतिशत की पहली किस्त के रूप में जारी की गई है।

