रायपुर/भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई से इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भिलाई में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते उसमें आग लग गई और स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह घटना भिलाई के कैलाश नगर एकता चौक की है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक बीएसपीकर्मी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मंगलवार तड़के चार्ज में लगाया था। करीब आधे घंटे बाद उसमें जोरदार ब्लास्ट हो गया और तेज आग लग गई। जैसे तैसे परिवार के लोग बाहर निकले। स्कूटर के बगल में खड़ी कार भी उसकी चपेट में आ गई और कार के सीसे भी जल गए। उन्होंने पानी और रेत डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
घर की छत में भी दरार
स्कूटी में धमाका इतना जबरदस्त था कि, पास में खड़ी की कार में भी आग लग गई. यहीं नहीं घर की छत में भी दरार आ गई. घटना के बाद लोगों ने वीडियो बनाकर अपलोड किया है. जिसमें इन सभी को साफ तौर पर देखा जा सकता है.