दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी उषा सोनवानी के लापता होने से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। उषा सोनवानी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार थीं। उनके परिवार ने बताया कि वे सुबह अहिवारा विधायक के घर आशीर्वाद लेने गई थीं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका। उषा सोनवानी के बेटे कामेश सोनवानी ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि परिवार को उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है और उनके साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी होने के नाते उषा सोनवानी के लापता होने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उनके समर्थक और परिवारजन चिंतित हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर आशंका जता रहे हैं। परिवार का कहना है कि उनके लापता होने के पीछे कोई साजिश हो सकती है।
मोहन नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उनके अंतिम संपर्क और लोकेशन की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द कोई सुराग मिल सके। उषा सोनवानी के लापता होने के पीछे के कारणों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने और उन्हें सुरक्षित ढूंढने की अपील की है।