कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन तथा कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में 14 अगस्त 2023 को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में किया जायेगा है। खेल अधिकारी एम.आर.भगत ने बताया कि स्वतंत्रता दौड का आयोजन 14 अगस्त को प्रातः 7ः30 बजे कुमार चौक से रामानुज मिनी स्टेडियम बैकुण्ठपुर में संपन्न होगी। स्वतंत्रता दौड में जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि, खिलाड़ी सहित महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा भाग लेंगे।

