रायपुर : राजधानी के अभनपुर थाना क्षेत्र के सातपारा में एक ट्रक चालक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है। बता दें कि मृतक प्रेम उर्फ नारू सतनामी 31 वर्ष ग्राम कोड़िया जिला दुर्ग का रहने वाला था। वह पेशे से ट्रक ड्रायवर है। रविवार सुबह उसका शव सातपारा नहर स्थित छत्तीसगढ़ फूड एग्रो कंपनी के पास संदिग्ध अवस्था में मिला है। पास में उसकी ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 9052 भी खड़ी थी। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

