कोरबा : जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में गुरूवार दोपहर मालगाड़ी की चपेट में एक बोलेरो वाहन आ गया। मालगाड़ी इस बोलेरो को लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गयी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई है। बता दें कि गंगानगर के पास गेवरा-दीपका एनटीपीसी रेल लाइन में गुरुवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। गंगानगर की ओर से यह गेवरा हेलीपैड जाने के लिए एक मानव रहित समपार फाटक है। जहां पर एक चारपहिया बोलेरों वाहन रेल लाइन को पार कर रह रहा था। ठीक उसी वक्त सामने से मालगाड़ी आ गई और बोलेरो वाहन को टक्कर मारते हुए लगभग 500 मीटर घसीटकर ले गई। इस हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोट आई है। वहीं बोलेरो वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। देखते ही देखते रेलवे फाटक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।