मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :- मनेंद्रगढ़ विकासखंड के केल्हारी गांव में ग्रामीण राशन के लिए भटक रहे हैं. यहां शासकीय उचित मूल्य दुकान में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है. परेशान ग्रामीण राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर जनदर्शन में कलेक्टर के पास भी पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की.
कई दिनों से चक्कर काट रहे :
ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान संचालक केवल अंगूठा लगवाने के बाद सिर्फ एक पर्ची थमा देता है. इसके बाद राशन बाद में मिलेगा कहकर घुमाते रहता है. ग्रामीणों के मुताबिक वे कई-कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक राशन नहीं मिला. जब लम्बे इंतजार के बाद भी राशन नहीं मिला, तो मजबूरन उन्हें जनदर्शन में कलेक्टर के सामने अपनी बात रखनी पड़ी.एक तरफ ग्रामीण दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, दूसरी तरफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. फिलहाल केल्हारी के सैकड़ों राशन कार्डधारी सरकारी सिस्टम के चलते भटकने को मजबूर हैं.