बस्तर:- एक तरफ बड़ी संख्या में नक्सली हथियार छोड़ मुख्य धारा से जुड़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि रात के वक्त गांव में पहुंचे माओवादियों ने दोनों ग्रामीणों को बीच गांव में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मरने वाले ग्रामीण में एक युवक सीआरपीएफ जवान का भाई है।
हत्या की ये वारदात उसूर थाना क्षेत्र के नेलाकांकेर गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां शुक्रवार की देर रात नक्सली गांव में पहुंचे थे। यहां उन्होने रवि कट्टम और तिरूपति सोढ़ी को घर से बाहर निकालकर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए बीच गांव में उसे मौत की सजा दे दी।
नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर करने के बाद जंगल की तरफ चले गये। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रवि कट्टम का भाई सीआरपीएफ में जवान है। उधर घटना की जानकारी के बाद आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आशंका जताई है कि माओवादियों ने बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबल ने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है।

