दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने एक सनसनीखेज अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली है. जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. 24 अगस्त को युवक को शराब पिलाने के बहाने आंवला बाड़ी ले जाकर पत्थर से वार कर हत्या की गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
क्या है घटना ?: घटना 24 अगस्त की है, जब पुलिस चौकी नगपुरा क्षेत्र के आंवला बाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. मृतक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष बताई गई. पुलिस ने तत्काल पहचान के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित की और साइबर प्रहरी के जरिए मृतक की तस्वीर वायरल कराई. इसी दौरान अंजनी ठाकुर नामक महिला पहुंची, जिसने मृतक की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर के रूप में की.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चौकी नगपुरा थाना पुलगांव में मामला दर्ज किया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक की मौत किसी ठोस वस्तु से सिर पर चोट लगने से हुई है। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
अवैध संबंध के कारण हत्या : क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने गहन जांच के दौरान पता लगाया कि मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर का प्रेम संबंध हरपाल सिंह राजपूत के साथ पिछले 25 वर्षों से था. मृतक शराब का आदी था और पिछले दो माह से बेरोजगार रहने के कारण अक्सर अपनी पत्नी से पैसे मांगता था, नहीं देने पर गाली-गलौज करता था.