कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां घरेलू विवाद ने खून खराबे का रूप ले लिया. मामूली बहसबाजी से शुरू हुआ तनाव इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान विनोद बंजारे, उम्र 38 वर्ष, निवासी कवर्धा के रूप में की गई है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
सब्जी के लिए भाई ने ली भाई की जान: विनोद बंजारे और उसका छोटा भाई श्रवण बंजारे के बीच पिछले कुछ समय से घर में छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था. मृतक की मां ने बताया कि सोमवार शाम दोनों भाइयों के बीच रोजाना एक ही सब्जी बनाए जाने को लेकर फिर से कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते यह बहस इतनी बढ़ गई कि श्रवण अपना आपा खो बैठा. गुस्से में उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और विनोद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. गंभीर चोट लगने से विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
कबीरधाम पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार: घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत क्षेत्र को घेराबंदी कर नियंत्रित किया. फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए.पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या पूरी तरह आवेश और पारिवारिक कलह का परिणाम है.

