सक्ती : मालखरौदा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी अमरजीत बंजारे (30) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पत्नी से बात करने की शंका पर पत्थर से हमला कर घायल किया, फिर गला दबाकर हत्या की और शव को सीमेंट के बने फाल में छुपाकर रखा था। शव को भी बरामद किया गया है।
जानकारी अनुसार, ग्राम कुरदा की रहने वाली किरन जांगड़े ने अपने पति सोखीलाल की गुम होने की सूचना 23 जून को मालखरौदा थाने में की थी। उसने बताया कि 22 जून को अमरजीत बंजारे अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठकर लेकर गया था। देर रात तक घर नहीं आने पर थाने में गुम होने की सूचना दी। इस दौरान पुलिस ने युवक अमरजीत बंजारे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी अमरजीत ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ सोखिलाल जांगड़े से बातचीत करने की शंका थी।
इसलिए उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके सिर पर पहले पत्थर से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया और उसकी गला दबाकर हत्या की। इसके बाद शव को सीमेंट के बने फाल में ले जाकर छुपा दिया। आरोपी के बताए जगह में जाकर शव को बरामद कर पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, आरोपी अमरजीत बंजारे के खिलाफ 302,201के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त पत्थर को भी बरामद किया गया है।