रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की दिशा में आगे बढ़ते दिखाई दे रही है. दरअसल सरकार आगामी निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ करा सकती है. वहीं एक साथ चुनाव कराये जाने कि चर्चाओ पर कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनितिक लाभ लेने के आरोप लगा दिए है.
इससे सरकार का पैसा और समय दोनों बचेगा – अरुण साव
कमेटी की रिपोर्ट पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने की दृष्टि से सरकार ने कमेटी बनाई थी. कमेटी की रिपोर्ट सरकार के पास आ गई है. सरकार कमेटी की रिपोर्ट पर विचार करेगी, उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है. इससे सरकार का पैसा और समय दोनों बचेगा.
शिव डहरिया ने राजनीतिक फायदा लेने का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ में एक साथ निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी को कांग्रेस ने अव्यवहारिक बताया है. पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने का फैसला अव्यवहारिक है. राजनीतिक लाभ लेने BJP सरकार फैसला कर रही है. निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होने पर सूबे में सियासत तेज नजर आ रही हैँ. मगर दोनों चुनाव एक साथ होते है. तो यह पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे. इससे सरकार का समय और पैसों की भी बचत हो सकेगी.