जांजगीर चांपा:- चाम्पा पुलिस ने विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है. बालेश्वर साहू जांजगीर चाम्पा के जैजैपुर से विधायक हैं. विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी उनके पड़ोसी की ओर से दर्ज कराई शिकायत के बाद हुई है. जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने चांम्पा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
विधायक बालेश्वर साहू अरेस्ट:
फरियादी चंद्रशेखर राठौर ने शिकायत में कहा था कि विधायक बालेश्वर साहू ने उनके परिवार के साथ मारपीट की. पड़ोसी ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि विधायक बालेश्वर साहू जबरन अपने घर की एसी का आउटर यूनिट उनके घर के किचन की चिमनी के पास निकालना चाह रहे थे. जब लोगों ने विधाय को ऐसा करने से मना किया तो वो भड़क गए. आरोप है कि विधायक बालेश्वर साहू ने मना करने पर पड़ोसी के दामाद के साथ मारपीट की और उनको जान से मारने की भी धमकी दी. मौके पर मौजूद लोगों ने जो वीडियो रिकार्ड किया उसे जबरन डिलीट भी करा दिया.
चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार:
चाम्पा पुलिस ने धारा 329(4),296,351(2),115(2) बीएनएस के तहत विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था. विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तारी के बाद निजी मुचलके पर छोड़ा दिया गया है. गिरफ्तारी की सूचना विधान सभा अध्यक्ष रायपुर को जांजगीर चांपा पुलिस ने भेजी है. चाम्पा पुलिस की विवेचना में दोष सिद्ध पाए जाने पर बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी की गई और प्रकरण जमानतीय होने के आधार पर जमानत पर रिहा किया गया.
कौन हैं बालेश्वर साहू:
चांपा विधायक बालेश्वर साहू कांग्रेस विधायक हैं. एडिशनल एसपी जांजगीर चांपा उमेश कश्यप के मुताबिक पूर्व में चांपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैजैपुर क्षेत्र के स्थानीय विधायक और पड़ोसी के बीच जमीन को लेकर विवाद है. दोनों पक्षों ने आवेदन दिया. दोनों पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराया है. मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि पूरे विवाद के पीछे पुरानी रंजिश है.