अभनपुर:- छत्तीसगढ़ के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवापारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रेलवे क्रॉसिंग के पास बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृतक 30 वर्षीय राजा कोसरे नवापारा के वार्ड क्रमांक-9 का निवासी था। बीती रात करीब 10 बजे बस स्टैंड के पास रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक उसका चाकू मारकर कत्ल कर दिया गया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि हत्या करने वाला आरोपी मृतक का रिश्तेदार ही था। हालांकि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था।ताजा जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाबालिग है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल:
इस घटना के बाद नवापारा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी से पूछताछ कर मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस का बयान:
गोबरा नवापारा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।