दुर्ग:- मध्यप्रदेश की रहने वाली पीड़ित नाबालिग नवरात्रि में मैहर दर्शन के लिए घर से निकली थी. जहां मेला समाप्त होने के बाद कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात दुर्ग जिले की रहने वाली प्रीति नामक महिला से हुई. प्रीति ने उसे काम दिलाने के बहाने दुर्ग बुलाया.
नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार का दबाव: नौकरी की चाहत में नाबालिग दुर्ग पहुंच गई. यहां आकर वह उसी महिला के घर में रहने लगी. जहां आरोपी महिला प्रीति बेसरा ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं और उसे घर में बंधक बनाकर अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. मना करने पर पीड़िता पर दबाव बनाया गया और धमकाया गया.
मोहन नगर पुलिस ने आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार: पीड़ित नाबालिग किसी तरह वहां से निकली और मोहन नगर थाना पहुंचकर पूरी घटना के बारे में बताया. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की. पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग की शिकायत पर जांच शुरू की.