बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उसका दैहिक शोषण किया गया, बल्कि उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
प्यार का नाटक, फिर झांसे में लेकर बनाए शारीरिक संबंध
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साजिद नामक युवक ने पहले उससे प्रेम का नाटक किया और फिर झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। इन पलों के वीडियो बनाकर साजिद ने उसे लगातार ब्लैकमेल किया और बार-बार उसका शोषण करता रहा। इतना ही नहीं, जब लड़की गर्भवती हुई तो साजिद ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। बताया जा रहा है कि लड़की इस समय फिर से तीन महीने की गर्भवती है। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी लगातार उसके साथ मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
इस पूरे मामले में और भी चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि साजिद ने लड़की के अश्लील वीडियो और फोटो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर किए हैं। पुलिस को जांच में ऐसे 40 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले हैं जो आरोपी के दोस्तों के मोबाइल फोन से बरामद हुए हैं।