छत्तीसगढ़:- कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर जंगल ले जाकर गैंगरेप किया गया। घटना के बाद जब पीड़िता ने साहस दिखाकर अपने परिवार को पूरी बात बताई, तो तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने घर से मोबाइल फोन लेने का बहाना बनाकर बाहर निकली थी। दरअसल, वह इंस्टाग्राम पर एक जान-पहचान वाली युवती के जरिए मिले देवकुमार नेताम से मिलने जा रही थी।
इसी दौरान देवकुमार और उसके साथी गुपेंद्र मरकाम ने उसे कार में बैठाकर सुनसान जंगल की ओर ले गए। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर छोड़ दिया।
परिवार को बताई सच्चाई
पीड़िता ने घर लौटकर साहस के साथ अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। यह सुनकर परिवार सन्न रह गया और तुरंत फरसगांव थाने पहुंचा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(2)(D) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक देवदत्त सोनवानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। फरसगांव थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपियों गुपेंद्र मरकाम (21) और देवकुमार नेताम (22) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को उसी इलाके से पकड़ा गया जहां वे छिपे हुए थे। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया है।

