CG: MBBS छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सामने आई खुदखुशी की ये वजह
कोरबा:- जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा छाया गौतम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र के कला मंदिर इलाके का है, जहां छाया का SECL के M 55 माइनस क्वार्टर में मिला। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि छाया लगभग 15 दिन पहले रायपुर से कोरबा अपने घर लौटी थी। बताया जा रहा है कि वह पढ़ाई के दौरान मानसिक तनाव से जूझ रही थी। उसने अपने पिता शशि भूषण गौतम, जो SECL कर्मी हैं, को अपनी परेशानियों के बारे में बताया था। इसके बाद पिता ने कोरबा के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज शुरू करवाया था। शुक्रवार सुबह, जब घर में कोई नहीं था, छाया ने क्वार्टर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छाया के पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थी और उसका सपना डॉक्टर बनना था।
इस दुखद घटना के समय छाया की मां भी घर से बाहर थीं। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। कुसमुंडा थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। रायपुर मेडिकल कॉलेज और छाया की सहेलियों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही, छाया के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।