धमतरी:- नगर निगम महापौर ने अजब गजब घोषणा की है. पिछले कई सालों से बंद पड़े नगर घड़ी को बनाने के लिए इनाम की घोषणा की गई है. दरअसल कई दिनों से बंद पड़े घड़ी को लेकर सियासी बयानबाजी के साथ ठीक करने की मांग होती आई है. व्यापारी वर्ग भी इस घड़ी को बनाने की मांग करता रहा है. यहां तक कि कुछ लोगों का कहना है, अगर घड़ी नहीं बना सकते तो इसे हटा देना चाहिए. पहले नगर निगम का कहना था कि मैकेनिक ढूंढा जा रहा है. अब निगम ने मैकेनिक ढूंढने और घड़ी बनाने के लिए इनाम की घोषणा कर दी.
इस नगर घड़ी से जुड़ी पूरी जानकारी: शहर के हृदय स्थल पर साल 2009 में नगर घड़ी की स्थापना हुई थी. उस समय नगर पालिका अध्यक्ष ताराचंद हिन्दूजा हुआ करते थे. 35 लाख की लागत से नगर घड़ी का निर्माण हुआ था. घड़ी लगने के बाद 9-10 साल तक घड़ी ने सही समय बताया. पहले भी एक बार घड़ी खराब हुई थी तब रायपुर से मैकेनिक बुलाकर सुधार कराया गया था. इसके बाद यह घड़ी पिछले डेढ़ वर्ष से बंद है.
इस तरह मिलेगा इनाम: महापौर रामू रोहरा ने कहा कि शहर की जनता घड़ी को चलते हुए देखना चाहती है. हम जनता के साथ है. परेशानी यह है कि नगर घड़ी को बनाने मैकेनिक नहीं मिल रहे. इसके बाद उन्होंने निगम के इतिहास में पहली बार मैकेनिक ढूंढने वाले और घड़ी बनाने वाले को अलग से इनाम देने की घोषणा कर दी. यानी मरम्मत काम जो भी संस्था या व्यक्ति करेगा उसका भुगतान तो होगा ही साथ ही इनाम की राशि अलग मिलेगी.

