गरियाबंद :- दीगर राज्यों से आने वाले अवैध धान के परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने गरियाबंद पुलिस का विशेष अभियान लगातार असर दिखा रहा है। पिछले 17 दिनों में पुलिस ने 19 चारपहिया वाहनों से भरा 1175 कट्टा (470 क्विंटल) अवैध धान जप्त किया है, जिसकी कुल कीमत 14 लाख 57 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
थाना देवभोग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से अवैध रूप से धान बिक्री के लिए लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बॉर्डर चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग शुरू की।वाहन चालकों द्वारा धान परिवहन के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर पूरे माल को जप्त कर आगे की कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।

