बीजापुर:- नक्सल प्रभावित बीजापुर के जंगल से सटे कोण्डापडगु गांव में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. यहां माओवादियों के लगाए आईईडी( इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, Improvised Explosive Device) में ब्लास्ट होने से एक नाबालिग लड़का घायल हो गया. वह जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गया था. इस दौरान आईईडी में धमाका हुआ जिसमें उसके पैर में गंभीर रूप से चोटें आई है.

शनिवार शाम को हुआ धमाका: बीजापुर पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. बीजापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ब्लास्ट की यह घटना शनिवार की शाम को हुई है. जब भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के कोंडापडगु गांव में कृष्णा गोटा नाम का एक 16 साल का लड़का मवेशी चराने के लिए गया हुआ था. इस दौरान वह अनजाने में आईईजी के संपर्क में आ गया. जिससे विस्फोट हो गया और उसके पैर में चोट लग गई. घटना की सूचना मिलने पर घायल लड़के को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
निशाने पर थे सुरक्षाबलों के जवान: आईईडी ब्लास्ट को लेकर यह खुलासा हुआ है कि नक्सलियों ने फोर्स के जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था. माओवादी जंगल में कच्चे रास्ते और सड़कों के किनारे आईईडी प्लांट करते हैं. जिससे जवानों को निशाना बनाया जा सके. बस्तर के जंगली इलाकों में माओवादियों के बिछाए इस तरह के आईईडी का शिकार आम लोग हो जाते हैं.
13 जुलाई को भी हुई थी ऐसी घटना: इससे पहले 13 जुलाई को भी इस तरह की घटना हुई थी. जब एक आईईडी ब्लास्ट में एक नाबालिग लड़की सहित तीन लोग घायल हो गए थे. इस साल अब तक बीजापुर समेत बस्तर के सात जिलों में नक्सली हिंसा में 25 लोगों की मौत हो चुकी है.