रायपुर:- त्योहारी रोशनी के बीच रायपुर में अंधेरे जैसी वारदात ने सभी को झकझोर दिया। भाटागांव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक युवक की उसके ही घर के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ताहिर हुसैन के रूप में हुई है, जो पास की चिकन दुकान में काम करता था।
ताहिर हुसैन का अपने परिचितों सूरज यादव और मदन यादव से जुए के दौरान 100 रुपये को लेकर विवाद हो गया था। मामूली बात पर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों आरोपी ताहिर के घर पहुंच गए। वहां उन्होंने पहले ताहिर की पिटाई की, फिर उसकी पत्नी और परिवारजनों के सामने ही सीने में कैंची घोंप दी। गंभीर रूप से घायल ताहिर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों सूरज यादव और मदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने बताया कि उसके सामने ही पति की हत्या कर दी गई, जबकि वह बार-बार रहम की भीख मांगती रही। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। यह वारदात त्योहारों के बीच शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।