बिलासपुर :- जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के बेलपान गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने जो सुसाइड नोट छोड़ा, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया।
मृतक देवलाल मरकाम उम्र 52 वर्ष ने 21 फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी का गांव के ही रहने वाले दद्दू कौशिक के साथ अवैध संबंध है। देवलाल ने आरोप लगाया है कि उसने कई बार दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में आ गया और आखिरकार उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जिस पर आज बेलपान गांव के दर्जनों ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया कि दद्दू कौशिक के पिता भाजपा नेता हैं, इसी कारण तखतपुर पुलिस आरोपी पर अपराध दर्ज नहीं कर रही और ना ही कोई कार्रवाई कर रही है