रायपुर :- राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकरा में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां शराब पार्टी के बाद एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरंग अस्पताल भेजवाकर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
खून से लथपथ मिली लाश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मृतक की पहचान सुरेश धीवर (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुरेश कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी. उसके बाद जब शनिवार सुबह सुरेश की लहूलुहान हालत में लाश मिली तो ग्रामीणों के होश उड़ गए.