रायपुर :- आरंग थाना पुलिस ने 52 परियों के साथ इश्क लड़ाते 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20000 से ज्यादा कैश बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरंग पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि आरंग दमऊवा तालाब के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआरी रुपये पैसो की हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना तस्दीकी हेतु गवाह सहदेव रात्रे एवं देवकृष्ण ध्रुव को तलब कर मौके पर पहुचे देखे कि कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रुपये पैसो की हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकडे है।