बिलासपुर :- जीआरपी बिलासपुर ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। ओडिशा की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की जा रही थी। जीआरपी की सतर्कता से नाबालिग को बचा लिया गया और मामले का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस ने पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क की परतें खोली हैं। दरअसल हीराकुंड एक्सप्रेस से एक युवक 16 वर्षीय लड़की को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। रास्ते में लड़की ने विरोध करते हुए ट्रेन में चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को सुरक्षित उतार लिया।
मध्यप्रदेश निवासी विकास नायक नामक युवक लड़की को बेचने के लिए ले जा रहा था। उसने अपने मुँह बोले मामा निराकार रोहिदास उर्फ डिस्को निवासी ओडिशा से सौदा किया था। निराकार ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह एक लड़की की व्यवस्था कर देगा, जिसके बदले विकास ने 1 लाख रुपए देने की बात कही थी।निराकार ने मजदूर वर्ग के परिवार की इस नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया। लड़की को बताया गया कि वह रिश्तेदारों के घर जा रही है, लेकिन असलियत कुछ और थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उसे देह व्यापार में धकेलने की योजना बना चुके थे।घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़की की सीडब्ल्यूसी बाल कल्याण समिति में काउंसलिंग कराई गई।

