बालोद:- बालोद जिले में एक स्कूल भवन को ढहाने के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. स्कूल भवन की छत भरभराकर गिर गई. जिसमें कई मजूदर घायल हो गए. दो गंभीर घायल मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
जर्जर था स्कूल भवन: गुंदरदही ब्लॉक के ग्राम राहुद का यह पूरा मामला है. गांव में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का भवन काफी लंबे समय से जर्जर हो चुका था. इसके बाद भी वहां पढ़ाई संचालित थी. हर वक्त बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडराता था. जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर जर्जर स्कूल भवन को डिस्मेंटल करने का फैसला लिया. ग्राम पंचायत के अधीन ये पूरी कार्रवाई की जा रही थी.
स्कूल की छत गिरने से कई मजदूर घायल: स्कूल भवन ढहाने के दौरान जर्जर हो चुकी छत भराभर कर नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गई. इस घटना में छह मजदूर घायल हो गए. गुण्डरदेही के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 4 लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत कितनी जर्जर हो चुकी थी. जिसके नीचे बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे.
स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन ने पहले ही इस भवन की स्थिति को लेकर उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया था. उनका कहना है कि जिस जगह मजदूर घायल हुए, वहीं पर छुट्टी के बाद छोटे-छोटे बच्चे भी खेलते हैं. अगर हादसा दिन के समय हुआ होता तो इसकी चपेट में मासूम छात्र भी आ सकते थे.