कांकेर :- मानसून सीजन में सड़कें खतरों से खाली नहीं रहतीं. बारिश के कारण सड़कों पर दृष्यता भी कम होती है. यही वजह है कि इस सीजन में एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ जाती हैं. छत्तीसगढ़ के कांकेर में भी शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे 30 पर सुबह यात्रियों से भरी बस नैनी नदी के पुल पर बनी रेलिंग से जा टकरा गई. हादसे में एक की मौत हो गई. बताया जा रहा कि हादसे के वक्त बस की स्पीड तेज थी.
जानकारी के अनुसार, पायल ट्रैवेल्स की यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई. हादसा करीब दोपहर 12:30 बजे हुआ, जब 60 से 70 यात्रियों से भरी बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली. हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था.

खिड़की तोड़कर जान बचाई
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे के बाद कई यात्रियों ने बस की खिड़कियां तोड़कर किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल पास के चारामा अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
…तो होता और बड़ा हादसा
पुलिस टीम घायलों को बस से निकालने में जुटी रही. गनीमत रही कि बस पुल से नीचे नहीं गिरी, वरना हादसा और ज्यादा भयावह हो सकता था. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.