धमतरी :- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बाइक सवार की जान पर बन आई. बाइक सवार ने अपने साथी के साथ उफनते नाले को पार करने का जोखिम उठाया.जैसे ही बाइक नाले के बीच में गई वो तेज बहाव में फंस गई और बाइक सवार गाड़ी समेत बह गया. गनीमत रही कि बाइक सवार को तैरना आता था.इस वजह से वो नाले से तैरकर बाहर आ गया.
कहां हुई घटना ?: नगरी ब्लॉक में आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर पुल पुलिया की सख्त जरूरत है. सिंगपुर पठार के पास एक रपटा है जहां पर बारिश के दिनों में पानी का बहाव बढ़ जाता है. बीते 15 सितंबर को अचानक पानी बढ़ जाने के बाद बाइक सवार नाला पार कर रहा था. लेकिन पानी के बहाव में फंसने के कारण वो बाइक समेत बह गया.
कैसे हुआ हादसा ?: प्रत्यक्षदर्शी पीटीआई वीरेंद्र साहू ने बताया कि दुगली खेल में वह बच्चों को लेकर गए हुए थे. वापस लौटते वक्त जैसे ही बच्चों को पार करवा खुद भी पार हुए पानी अचानक बढ़ गया. पीछे जो व्यक्ति बाइक में आ रहा था उसको सभी लोगों ने चिल्ला कर मना किया. फिर भी वह बाइक के साथ बढ़ता गया और बह गया. आगे तैरकर वह बचकर सुरक्षित निकल गया. उसके बाद वह वहां से निकल गए थे. ग्रामीण बता रहे थे कि पानी का बहाव अचानक बढ़ जाता है और अचानक कम भी हो जाता है.

