धमतरी:- छत्तीसगढ़ के वनांचल जिले धमतरी में रविवार को एक हादसा हो गया. यहां रायपुर से नरहरा जलप्रपात घूमने आया युवक लापता हो गया. युवक अपने भाई और दोस्तों के साथ वाटरफॉल घूमने आया था. जैसे ही युवक नहाने के दौरान नीचे उतरा वह गहरे पानी में चला गया.
इस हादसे की सूचना मगरलोड थाने को दी गई. मगरलोड पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तालाश शूरू की लेकिन फिर भी युवक का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है. लापता युवक की उम्र 19 साल बताई जा रही है. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाशी अभियान जारी रखा है.
शाम होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रुका
पुलिस की टीम लगातार गोताखोरों के साथ लापता युवक की तलाश करती रही. शाम होने के बाद इलाके में अंधेरा छा गया. जिस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. पुलिस का कहना है कि सोमवार सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन शुरु किया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद युवक के परिजन और उसके साथ घूमने आए दोस्त चिंतित नजर आ रहे हैं.

