बिलासपुर:- बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, मानसिक प्रताड़ना और जबरन गर्भपात करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी साजिद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पहले प्रेम संबंध का नाटक कर युवती को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद उसके प्राइवेट वीडियो और फोटो बना लिए, जिनके जरिए वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में आरोपी के मोबाइल से 40 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं। मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म के चलते वह गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करवाया। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी द्वारा उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा।
जब युवती इस अत्याचार से पूरी तरह टूट गई, तो उसने साहस जुटाकर सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी साजिद अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।