रायपुर : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में यूपी एसटीएफ ने नोएडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विधु गुप्ता के रूप में हुई है। विधु गुप्ता एक बड़े कारोबारी है। यूपी एसटीएफ ने विधु गुप्ता को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम के नियमों के तहत छत्तीसगढ़ शराब घोटाली की जांच की जा रही है।
कंपनी के डायरेक्टर हैं विधु गुप्ता
जानकारी के मुताबिक विधु गुप्ता ग्रेटर नोएडा की कंपनी प्रिज्म होली ग्राफ सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर विधु गुप्ता के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। यूपी एसटीएफ ने बताया कि विधु गुप्ता को नोएडा एसटीएफ कार्यालय में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। उसके बाद उन्हें गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे गिरफ्तार किया गया।
इन लोगों को बनाया आरोपी
घोटाले में आईएएस अधिकारी, छत्तीसगढ़ के पूर्व उत्पाद शुल्क आयुक्त निरंजन दास, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और विशेष सचिव (आबकारी) अरुणपति त्रिपाठी, आईएएस अधिकारी, छत्तीसगढ़ के पूर्व उद्योग सचिव अनिल टुटेजा, राजनीतिज्ञ अनवर ढेबर और नोएडा के व्यवसायी विधु गुप्ता को आरोपी बनाया गया है।
गोरखधंधे के पीछे एक बड़ा नेटवर्क
जानकारी के मुताबिक इस गैंग ने वर्ष 2019 से 2022 के बीच हर महीने लगभग 400 ट्रक अवैध शराब की आपूर्ति की है। इन आरोपों के साथ ही यह भी सामने आया है कि विधू गुप्ता नामक व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग को होलोग्राम का टेंडर दिलाने के एवज में 90 लाख रुपये की रिश्वत भी दी थी। पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस गोरखधंधे के पीछे एक बड़ा नेटवर्क है, जिसका पर्दाफाश किया जा रहा है।